जोधपुर। दान अनंत है। दान-पुण्य हमारे ग्रंथों, बुजुर्गों, संस्कारों और सरोकारों से जुडेÞ रहे हैं। यही वजह है कि समाज में आवश्कता होने पर दानदाता आगे आते रहे हैं और समाज निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देते रहे हैं। ऐसा ही वाकया आज जोधपुर में देखने को मिला जब जयप्रकाश अग्रवाल ने जोधपुर की आदर्श विद्या मंदिर,सूरसागर के निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपए की दानराशि भेंट की।
इस अवसर पर सोहन भूतड़ा, सत्यनारायण धूत, महेन्द्र दवे, मिश्रीलाल प्रजापति और उत्कर्ष कोचिंग के निर्मल गहलोत ने दानदाता जयप्रकाश अग्रवालजी का हार्दिक आभार ज्ञापित किया। गौरतलब है कि उत्कर्ष कोचिंग के मालिक निर्मल गहलोत प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर, जोधपुर के अध्यक्ष हैं।