जयपुर। मिट्टी के बर्तनों को लेकर बीते तीस वर्षों से प्रयोग कर रहे, प्रोत्साहित कर रहे अंजनि कुमार को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर रमा ने वीक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर बिहार की ओर से प्राप्त मानद डॉक्टरेट उपाधि आज सौंपी।
इस अवसर पर डिग्री हासिल करने के बाद अंजनि कुमार ने बताया किए, अच्छा लगता है जब कोई प्रतिष्ठित संस्था हमारे कार्य को सम्मान देकर प्रोत्साहित करती है। गत तीन दशक से मैं मिट्टी के बर्तनों की दिशा में लगातार प्रयोग कर रहा हूं। तमाम मुश्किलों के बाद भी कुछ बड़ी सफलताएं भी मिली। इसी क्रम में आज एक बड़ी उपलब्धि मिली। वीक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर बिहार द्वारा मेरे कार्य और सामाजिक प्रतिबद्धता को देखते हुए डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। यह मेरे और मुझसे जुड़े सभी लोगों के लिए गर्व का विषय है। उपाधि वितरण के दिन नहीं पहुंच पाया तो आज हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय की यशस्वी प्राचार्या प्रोफेसर रमाजी के हाथों यह उपाधि ग्रहण कर सुखद अनुभूति हुई।